राष्ट्र रक्षक सेवा संघ
Capt. Rahul Tiwari

राष्ट्र रक्षकों को
समर्पित हम

स्वतंत्रता का संरक्षण करना केवल सीमा पर बंदूक ले कर खड़े हुए सैनिक का ही काम नहीं है, पूरे देश को मजबूती के साथ खड़े होना होगा और देशभक्ति की कोई समय सीमा नहीं होती, इसका आभास प्रत्येक नागरिक के क्रियाकलापों से हो जाता है।
RRSS Slider Main
0

वर्तमान सैनिकों को  जोड़ने का ध्येय

0

पूर्व सैनिकों को जोड़ने का संकल्प

RRSS Medical

स्वास्थ्य

गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करते हुए विशेष रूप से सेना के अधिकारियों और पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित हों

  • ECHS में हर अस्पताल शामिल नहीं है
  • ECHS ऑनलाइन सुविधा
  • बिचौलिया सिस्टम खत्म

उनके बच्चों की शिक्षा

सेना अधिकारियों और पूर्व कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता उपलब्ध हो

  • शहीद सैनिकों के बच्चों की पूरी फीस माफ
  • कार्यरत सैनिकों के बच्चों की फीस में छूट
  • UP बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी (85% अंक) में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना
RRSS Education

भूमि संबंधी मुद्दे

हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए कि जो वर्तमान सैनिक सेवा में हैं उनके लिए आवासीय भूखंड, फ्लैट, कृषि भूखंड आदि के लिए उनके परिवार की सहायता की जाए

  • स्टाम्प ड्यूटी पर 20 लाख की छूट बढ़ाकर 50 लाख तक की जाए
  • AWHO हर जिले में स्थापित किया जाए
  • फ़ौजियों के लिए रियायती दरों में वृद्धि

सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार

क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना।

  • DGR की कार्यशैली में सुधार किया जाए
  • व्यवसाय, रोजगार, स्वरोजगार आदि की क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना
  • जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की कार्यशैली में सुधार व
    डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना
RRSS Employment
RRSS की मुहिम से जुड़ें
#RRSS_Bharat

राष्ट्र रक्षा सेवा संघ एक ऐसा संगठन है जो उन पूर्व सैनिकों और उनके अधिकारों को समर्पित है, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा कालखंड इस देश और मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अर्पण किया है।

यह संगठन न केवल सैनिकों के अधिकारों की बात करता है, अपितु इस दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत भी है।

Captain Rahul Tiwari

कैप्टन राहुल तिवारी

संयोजक/अध्यक्ष,
राष्ट्र रक्षक सेवा संघ

RRSS Section
हमारा मंतव्य है कि इस देश की सेवा करने वाले उस प्रत्येक सैनिक को वह सुविधाएं मिलें जिनसे अबतक वो किन्हीं कारणों से वंचित है।
यह संगठन मां भारती के उस प्रत्येक जांबाज रक्षक को समर्पित है जिसने अपने स्वार्थ से पहले देश के लिए परमार्थ को प्राथमिकता दी है।
RRSS Section
यह संगठन भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्तित्व में आ रहा है तो इसका एक मात्र लक्ष्य यही है कि हम सभी मिलकर उन सैनिकों के लिए कुछ कर सकें
RRSS Section
उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, देश है पुकारता पुकारती मां भारती।
#RRSS_Bharat

भारतीय सेना में कुल सक्रिय जवान
संख्याओं पर एक नज़र

0
भारतीय थल सेना में (सक्रिय)
0
भारतीय नौसेना में (सक्रिय)
RRSS Commitments
0
भारतीय वायु में (सक्रिय)
0 %
लक्ष्य
#RRSS_Bharat

राष्ट्र रक्षकों को समर्पित कैप्टन राहुल तिवारी का संदेश

“यह संगठन भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्तित्व में आ रहा है, अतः इसका एक मात्र लक्ष्य यही है कि हम सभी मिलकर देश के सैनिकों के लिए कुछ कर सकें।”

कृषि

कृषि उपकरण, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी के लिए सब्सिडी, अनुदान और ऋण प्रदान करें।

गन लाइसेंस

उचित पात्रता मानदंड और कम कागजी कार्रवाई के साथ सैन्य अधिकारियों और पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए गन लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना

RRSS Transport
परिवहन सेवाएं

सेना के अधिकारियों और पूर्व कर्मियों के लिए सार्वजनिक परिवहन में समर्पित परिवहन सेवाएं या आरक्षित कोटा स्थापित हो

hostel
छात्रावास

छात्रावास या आवासीय परिसर की मांग

Services
अन्य विशेष सुविधाएं

तथा उनके लिए आवश्यक मांग

वित्तीय सहायता

होम लोन, DSP अकाउंट सर्विस इत्यादि

अपने सुझाव हमें प्रेषित करें

सामान्य प्रश्न

इस संस्था से जुड़ने हेतु

यह एक गैर सरकारी संगठन है जो पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्यरत है।

आप हमारी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और दूरभाष पर संपर्क करके हमसे जुड़ सकते हैं।

नहीं, कोई भी भारतीय नागरिक इससे जुड़ सकता है।

आप हमें शारीरिक, बौद्धिक एवं वित्तीय रूप से सहयोग कर सकते हैं।

संस्था की गतिविधियाँ

हां, आप विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर हमें अपना सहयोग दे सकते हैं।


हां, किसी और संगठन में होकर भी आप हमारे सदस्य हो सकते हैं।

नहीं, यह प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।

आप संगठन के अध्यक्ष से उनकी ईमेल, दूरभाष एवं सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।

क्या आप हमसे जुड़ना चाहते हैं?
हमारे सहयोगी बनें

    Are you from defence / paramilitary forces? If Yes then select from the drop down list:

    RRSS Salute