
राष्ट्र रक्षकों को
समर्पित हम
स्वतंत्रता का संरक्षण करना केवल सीमा पर बंदूक ले कर खड़े हुए सैनिक का ही काम नहीं है, पूरे देश को मजबूती के साथ खड़े होना होगा और देशभक्ति की कोई समय सीमा नहीं होती, इसका आभास प्रत्येक नागरिक के क्रियाकलापों से हो जाता है।

वर्तमान सैनिकों को जोड़ने का ध्येय
पूर्व सैनिकों को जोड़ने का संकल्प

स्वास्थ्य
गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाओं तक आसान पहुंच सुनिश्चित करते हुए विशेष रूप से सेना के अधिकारियों और पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए विशेष स्वास्थ्य सुविधाएं स्थापित हों।
- ECHS में हर अस्पताल शामिल नहीं है
- ECHS ऑनलाइन सुविधा
- बिचौलिया सिस्टम खत्म
उनके बच्चों की शिक्षा
सेना अधिकारियों और पूर्व कर्मियों के बच्चों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति और वित्तीय सहायता उपलब्ध हो
- शहीद सैनिकों के बच्चों की पूरी फीस माफ
- कार्यरत सैनिकों के बच्चों की फीस में छूट
- UP बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं में प्रथम श्रेणी (85% अंक) में उत्तीर्ण हुए छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजना


भूमि संबंधी मुद्दे
हमारा प्राथमिक उद्देश्य होना चाहिए कि जो वर्तमान सैनिक सेवा में हैं उनके लिए आवासीय भूखंड, फ्लैट, कृषि भूखंड आदि के लिए उनके परिवार की सहायता की जाए
- स्टाम्प ड्यूटी पर 20 लाख की छूट बढ़ाकर 50 लाख तक की जाए
- AWHO हर जिले में स्थापित किया जाए
- फ़ौजियों के लिए रियायती दरों में वृद्धि
सेवानिवृत्ति के बाद रोजगार
क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास और व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना।
- DGR की कार्यशैली में सुधार किया जाए
- व्यवसाय, रोजगार, स्वरोजगार आदि की क्षमता बढ़ाने के लिए कौशल विकास एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों को बढ़ावा देना
- जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की कार्यशैली में सुधार व
डिजिटलाइजेशन को बढ़ावा देना

#RRSS_Bharat
राष्ट्र रक्षा सेवा संघ एक ऐसा संगठन है जो उन पूर्व सैनिकों और उनके अधिकारों को समर्पित है, जिन्होंने अपने जीवन का एक बड़ा कालखंड इस देश और मातृभूमि की सुरक्षा के लिए अर्पण किया है।
यह संगठन न केवल सैनिकों के अधिकारों की बात करता है, अपितु इस दिशा में दृढ़ संकल्प के साथ कार्यरत भी है।

कैप्टन राहुल तिवारी
संयोजक/अध्यक्ष,
राष्ट्र रक्षक सेवा संघ

हमारा मंतव्य है कि इस देश की सेवा करने वाले उस प्रत्येक सैनिक को वह सुविधाएं मिलें जिनसे अबतक वो किन्हीं कारणों से वंचित है।

यह संगठन मां भारती के उस प्रत्येक जांबाज रक्षक को समर्पित है जिसने अपने स्वार्थ से पहले देश के लिए परमार्थ को प्राथमिकता दी है।

यह संगठन भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्तित्व में आ रहा है तो इसका एक मात्र लक्ष्य यही है कि हम सभी मिलकर उन सैनिकों के लिए कुछ कर सकें

उठो जवान देश की वसुंधरा पुकारती, देश है पुकारता पुकारती मां भारती।
#RRSS_Bharat
भारतीय सेना में कुल सक्रिय जवान
संख्याओं पर एक नज़र

#RRSS_Bharat
राष्ट्र रक्षकों को समर्पित कैप्टन राहुल तिवारी का संदेश
“यह संगठन भारत के 77वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अस्तित्व में आ रहा है, अतः इसका एक मात्र लक्ष्य यही है कि हम सभी मिलकर देश के सैनिकों के लिए कुछ कर सकें।”



कृषि
कृषि उपकरण, बुनियादी ढांचे और प्रौद्योगिकी के लिए सब्सिडी, अनुदान और ऋण प्रदान करें।

गन लाइसेंस
उचित पात्रता मानदंड और कम कागजी कार्रवाई के साथ सैन्य अधिकारियों और पूर्व सैन्य कर्मियों के लिए गन लाइसेंस प्राप्त करने की प्रक्रिया को सुव्यवस्थित करना

परिवहन सेवाएं
सेना के अधिकारियों और पूर्व कर्मियों के लिए सार्वजनिक परिवहन में समर्पित परिवहन सेवाएं या आरक्षित कोटा स्थापित हो

छात्रावास
छात्रावास या आवासीय परिसर की मांग

अन्य विशेष सुविधाएं
तथा उनके लिए आवश्यक मांग

वित्तीय सहायता
होम लोन, DSP अकाउंट सर्विस इत्यादि
सामान्य प्रश्न
इस संस्था से जुड़ने हेतु
राष्ट्र रक्षा सेवा संघ क्या है?
यह एक गैर सरकारी संगठन है जो पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्यरत है।
हम इससे कैसे जुड़ें?
आप हमारी वेबसाइट, सोशल मीडिया प्लेटफार्म और दूरभाष पर संपर्क करके हमसे जुड़ सकते हैं।
क्या इससे जुड़ने के लिए पूर्व सैनिक होना अनिवार्यता है?
नहीं, कोई भी भारतीय नागरिक इससे जुड़ सकता है।
हम आपको कैसे सहयोग करें?
आप हमें शारीरिक, बौद्धिक एवं वित्तीय रूप से सहयोग कर सकते हैं।
संस्था की गतिविधियाँ
हम वर्तमान में भारत में नहीं रहते हैं, क्या हम फिर आपसे जुड़ सकते हैं?
हां, आप विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों एवं अन्य डिजिटल प्लेटफार्म पर हमें अपना सहयोग दे सकते हैं।
अगर मैं किसी और ऐसे ही संगठन से जुड़ा हूं तो क्या मैं आपसे जुड़ सकता हूं?
हां, किसी और संगठन में होकर भी आप हमारे सदस्य हो सकते हैं।
आपसे जुड़ने के लिए क्या कोई राशि अपेक्षित है?
नहीं, यह प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है।
संगठन के अध्यक्ष से कैसे संपर्क करें?
आप संगठन के अध्यक्ष से उनकी ईमेल, दूरभाष एवं सोशल मीडिया माध्यमों से संपर्क कर सकते हैं।
क्या आप हमसे जुड़ना चाहते हैं?
हमारे सहयोगी बनें
